वर्ष 1990 से लेकर अब तक गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि
List of Chief Guests on the Republic Day of India since 1990
इस बार गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जाएद अल—नाहयान को आमंत्रित किया गया है। क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जाएद अल—नाहयान संयुक्त अरब अमीरात के सशस्त्र सेनाओं के उप सर्वोच्च कमाण्डर भी हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर एयरपोर्ट पर जाकर बेहद आत्मीयता के साथ इनकी आगवानी की।
गणतंत्र दिवस समारोह में प्रत्येक वर्ष किसी न किसी विदेशी राष्ट्राध्यक्ष को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया जाता है। आइए हम वर्ष 1990 से लेकर अब तक विभिन्न वर्षों में गणतंत्र दिवस के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि भारत आने वाले राष्ट्राध्यक्षों से आपको अवगत कराते हैं।
वर्ष मुख्य अतिथि
2017 आबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जाएद अल—नाहयान
2016 फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रास्वाँ ओलाद
2015 अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा
2014 जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे
2013 भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल बांगचुक
2012 थाइलैण्ड की प्रधानमंत्री यिंगलुक शिनवात्रा
2011 इण्डोनेशिया के तत्कालीन राष्ट्रपति सुसिलो बंबांग युधियोनो
2010 द. कोरिया के राष्ट्रपति ली मियुंग—बक
2009 कजाखस्तान के राष्ट्रपति नूर सुल्तान नजरबायेव
2008 फ्रांस के तत्कालीन राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी
2007 रूस के तत्कालीन राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन
2006 सऊदी अरब के शाह अब्दुल्ला बिन अब्दुल अजीज अल साद
2005 भूटान के तत्कालीन नरेश जिग्मे सिंग्ये वांगचुक
2004 ब्राजील के तत्कालीन राष्ट्रपति लुइज इनासियो लुला डि सिल्वा
2003 ईरान के तत्कालीन राष्ट्रपति मोहम्मद खातमी
2002 मॉरीशस के तत्कालीन राष्ट्रपति कसाम उतीम
2001 अल्जीरिया के तत्कालीन राष्ट्रपति अब्दुल अजीज बूटफ्लिका
2000 नाइजीरिया के तत्कालीन राष्ट्रपति ओलुसेगुन ओबासांजो
1999 नेपाल के नरेश बीरेन्द्र बीर विक्रम शाहदेव
1998 फ्रांस के तत्कालीन राष्ट्रपति जैक शिराक
1997 त्रिनिदाद एवं टुबैगो के तत्कालीन प्रधानमंत्री बासदेव पांडे
1996 ब्राजील के तत्कालीन राष्ट्रपति फर्नांडो हेनरिक कार्डोसो
1995 दक्षिण अफ्रीका के तत्कालीन राष्ट्रपति नेल्सन मण्डेला
1994 सिंगापुर के तत्कालीन प्रधानमंत्री गोह चोक तोंग
1993 ब्रिटेन के तत्कालीन प्रधानमंत्री जॉन मेजर
1992 पुर्तगाल के तत्कालीन राष्ट्रपति मारियो सोरेस
1991 मालदीव के तत्कालीन राष्ट्रपति अब्दुल गयूम
1990 मॉरीशस के तत्कालीन राष्ट्रपति अनिरूद्ध जगन्नाथ
Post a Comment