GK Point : भारतीय स्‍वतंत्रता संग्राम एवम् बिहार-भाग 2

भारतीय स्‍वतंत्रता संग्राम एवम् बिहार-भाग 2

  • सच्चिदानन्‍द सिन्‍हा और महेश नारायण के लेखों को मिलाकर 1906 ई. में प्रकाशित पुस्‍तक का नाम क्‍या था ?
  • पार्टीशन ऑफ बंगाल और सेपरेशन आफ बिहार
  • पहला छात्र सम्‍मेलन 1906 ई. में कहाँ हुआ ?
  • पटना में (सभापति: बैरिस्‍टर शर्फुद्दीन)
  • वर्ष 1906 ई. में महेश नारायण ने अपने किस पत्र का नाम बदलकर बिहारी कर दिया ?
  • बिहार टाइम्‍स
  • अली इमाम की अध्‍यक्षता में पटना में बिहार प्रादेशिक सम्‍मेलन कब आयोजित की गई ?
  • 1908 ई. में
  • दिल्‍ली में शाही दरबार का आयोजन कब किया गया ?
  • 12 दिसम्‍बर 1911 ई. को
  • बिहार व उड़ीसा संयुक्‍त प्रांत का विधिवत उद्घाटन कब हुआ ?
  • 1 अप्रैल 1912 ई. को
  • बिहार व उड़ीसा संयुक्‍त प्रांत का पहला लेफ्टिनेंट गवर्नर किसे बनाया गया ?
  • सर चार्ल्‍स बेली को
  • क्रांतिकारी समाचार दी मदरलैण्‍ड का सम्‍पादन किसने किया ?
  • बाबाजी ठाकुर दास ने (1906-1907 ई. में)
  • पटना में 1906-07 में रामकृष्‍ण सोसायटी की स्‍थापना किसने की ?
  • बाबाजी ठाकुर दास ने
  • पटना हाइकोर्ट की स्‍थापना कब की गई ?
  • वर्ष 1916 में
  • पटना विश्‍वविद्यालय कब स्‍थापित की गई ?
  • वर्ष 1917 में
  • पटना में सदाकत आश्रम की स्‍थापना 1920 ई. में किसने की ?
  • मौलाना मजहरूल हक ने
  • मौलाना मजहरूल हक का जन्‍म कब और कहाँ हुआ था ?
  • 1866ई. में सिवान में
  • महात्‍मा गांधी के अहिंसात्‍मक असहयोग आन्‍दोलन के तरीकों को महात्‍मा गांधी से भी पूर्व किसने अपनाया ?
  • ताना भगतों ने
  • कलकत्‍ता में बिहारी क्‍लब के सचिव कौन थे ?
  • डॉ. राजेन्‍द्र प्रसाद
  • एनी बेसेंट ने कितनी बार बिहार का दौरा किया ?
  • 2 बार
  • बेगुसराय के नील के मालगोदाम के संस्‍थापक कौन थे ?
  • जेम्‍स हेनी
  • दमनकारी तीनकठिया व्‍यवस्‍था किस सत्‍याग्रह के बाद सरकार द्वारा मजबूरन समाप्‍त करना पड़ा ?
  • चम्‍पारण सत्‍याग्रह के बाद
  • अगस्‍त 1920 ई में बिहार प्रान्तीय राजनीतिक सम्‍मेलन कहाँ हुई ?
  • भागलपुर में
  • अगस्‍त 1920 में भागलपुर में आयोजित बिहार प्रांतीय राजनीतिक सम्‍मेलन की अध्‍यक्षता किसने की ?
  • डॉ. राजेन्‍द्र प्रसाद ने
  • पटना में राष्‍ट्रीय महाविद्यालय की स्‍थापना कब हुई ?
  • जनवरी 1921 ई. में
  • महात्‍मा गांधी द्वारा पटना में राष्‍ट्रीय महाविद्यालय के एक भवन में ही 6 फरवरी 1921 ई. में किस विश्‍वविद्यालय का उद् घाटन किया गया ?
  • बिहार विद्यापीठ
  • बिहार विद्यापीठ के स्‍थापना का उद्येश्‍य क्‍या था ?
  • असहयोग आन्‍दोलन के दौरान शिक्षण संस्‍थानों का बहिष्‍कार करने वाले छात्रों को शिक्षा प्रदान करना     
  • बिहार विद्यापीठ का मुख्‍यालय कहाँ था ?
  • सदाकत आश्रम
  • बिहार विद्यापीठ का कुलाधिपति किसे नियुक्‍त किया गया ?
  • मौलाना मजहरूल हक को
Watch on YouTube:


Post a Comment

Previous Post Next Post