Bihar GK Set-I for BPSC, BSSC and Other Competitive Exam of Bihar
Bihar Gk for Bihar SSC, BPSC, Bihar Vidhan Sabha Competitive Exams and Other various Competitive Exam of Bihar State Government Job.
स्वाधीनता संग्राम और बिहार
प्रश्न- बिहार में ईस्ट इंडिया कम्पनी की पहली कोठी कब और कहां स्थापित की गई ?
उत्तर- 1657-58 में पटना में।
प्रश्न-बिहार क्षेत्र में आने वाले सर्वप्रथम विदेशी कौन थे ?
उत्तर-पुर्तगाली
प्रश्न-भारत में प्रथम पुर्तगाली वायसराय कौन था ?
उत्तर-फ्रांसिस्को अल्मोरिया
प्रश्न-मुगल बादशाह फर्रूखसियार के किस फरमान से अंग्रेजी ईस्ट इण्डिया कम्पनी को कर मुक्त व्यापार का एकाधिकार प्रदान किया गया ?
उत्तर-1717 ई. के फरमान द्वारा
प्रश्न-बक्सर के युद्ध (1764) में नवाब शुजाउद्यौला और शाहआलम द्वितीय की संयुक्त सेना को किसने पराजित किया ?
उत्तर-सर हेक्टर मुनरो ने
प्रश्न-बिहार में सिपाही विद्रोह कब हुआ ?
उत्तर-25 जुलाई 1857 ई. को
प्रश्न-बंगाल के नवाब शुजाउद्यीन ने अलीवर्दी खां को कब बिहार का प्रबन्धक नियुक्त किया ?
उत्तर-1732 ई. में
प्रश्न-क्लाईव ने कब बिहार पर मुगल शहजादे अली गौहर के आक्रमण को विफल किया ?
उत्तर-1759 ई. में
प्रश्न-बक्सर युद्ध की समाप्ति के पश्चात अंग्रेजों और शाहआलम ।। के मध्य कौन-सी संधि हुई ?
उत्तर-इलाहाबाद की संधि
प्रश्न-1766-67 ई. में बंगाल सूबे का राजस्व 80 लाख से बढ़कर कितना हो गया था ?
उत्तर-2 करोड़ 25 लाख के समीप
प्रश्न-बिहार-बंगाल को भयंकर अकाल की त्रासदी कब झेलनी पड़ी ?
उत्तर-1770 ई. में
प्रश्न-बिहार में प्रांतीय परिषद की स्थापना कब की गयी ?
उत्तर-1770 ई. में
प्रश्न-1770 ई. में बिहार में गठित प्रांतीय परिषद के अध्यक्ष कौन थे ?
उत्तर-जेम्स अलेक्जेण्डर
प्रश्न-1770 ई. में बिहार में गठित प्रांतीय परिषद के एकमात्र भारतीय सदस्य कौन थे ?
उत्तर-राजा सिताब राय
प्रश्न-1771 ई. में पटना का राजस्व अधिकारी जेम्स अलेक्जेण्डर के स्थान पर किसे बनाया गया ?
उत्तर-रिचर्ड बारवेल को
प्रश्न-अंग्रेजों ने बिहार में अपना पहला कारखाना कब स्थापित किया ?
उत्तर-1664 ई. में
प्रश्न-‘कायस्थ गजट’ पत्रिका के सम्पादक कौन थे?
उत्तर-महेश नारायण
प्रश्न-पटना में ‘बिहार टाइम्स’ नामक समाचार-पत्र का प्रकाशन कब प्रारम्भ किया गया?
उत्तर-1894 ई. में
प्रश्न-प्रथम बिहारी जो कलकत्ता उच्च न्यायालय में न्यायाधीश के पद पर नियुक्त हुए कौन थे ?
उत्तर-फखरूद्दीन (1907 ई. में)
प्रश्न-1908 ई. में बिहार के किस व्यक्ति को कलकत्ता उच्च न्यायालय में भारत सरकार के स्थायी विधि परामर्शदाता के रूप में नियुक्त किया गया?
उत्तर-अली ईमाम को
प्रश्न-1910 ई. में मॉर्ले-मिन्टो सुधार के अन्तर्गत हुए प्रथम आम चुनाव के पश्चात किसे केन्द्र में विधि सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया?
उत्तर-अली ईमाम को
प्रश्न-बंगाल से अलग बिहार प्रान्त का गठन कब किया गया ?
उत्तर-1 अप्रैल 1912 ई. को
प्रश्न-बिहार प्रान्त से उड़ीसा कब अलग हुआ ?
उत्तर-1 अप्रैल 1936 ई. को
प्रश्न-भारत में कम्पनी शासन का अंत किस अधिनियम के अन्तर्गत हुआ ?
उत्तर-1858 ई. के भारत सरकार अधिनियम द्वारा
प्रश्न-1765 ई. में बंगाल प्रान्त की दीवानी प्राप्त होने के बाद अंग्रेजों ने लगान वसूली का कार्य किसे सौंपा ?
उत्तर-अंग्रेज जमीन्दार फ्रैंक लैण्ड को
प्रश्न-किस अधिनियम द्वारा भारतीय सदस्यों को कार्यकारिणी परिषद में मनोनीत किया जाने लगा ?
उत्तर-1861 ई. के भारतीय परिषद अधिनियम ( Indian Council Act) द्वारा
प्रश्न-किस वर्ष मॉर्ले-मिण्टो सुधार अधिनियम पारित किया गया ?
उत्तर-1909 ई. में
प्रश्न-किस अधिनियम द्वारा साम्प्रदायिक निर्वाचन पद्धति अपनायी गयी ?
उत्तर-1909 के अधिनियम द्वारा
प्रश्न-माण्टेग्यू-चेम्सफोर्ड रिपोर्ट कब प्रकाशित हुई ?
उत्तर-वर्ष 1918 ई. में
प्रश्न-खालसा भूमि क्या थी ?
उत्तर-राजकीय परिवार के पोषण के लिए आरक्षित भूमि
प्रश्न-बिहार में पृथक आयुक्त पार्षद कब नियुक्त किया गया ?
उत्तर-1817 ई. में
प्रश्न-1829 ई. में बिहार में प्रथम आयुक्त कार्यालय कहाँ खोला गया?
उत्तर-सारण में
प्रश्न-बक्सर युद्ध से पूर्व बिहार क्षेत्र का प्रशासन किसके हाथ में था ?
उत्तर-मीर जाफर के भाई मिर्जा मोहम्मद कासिम खां के पास
प्रश्न-बंगाल में द्वैध शासन लागू होने के बाद बिहार क्षेत्र का प्रशासन किसे सौंपा गया ?
उत्तर-धीरज नारायण को (नायब नाजिम के पद पर)
प्रश्न-बंगाल में द्वैध शासन किसने लागू किया ?
उत्तर-क्लाईव ने
प्रश्न-किस अधिनियम के तहत पृथक प्रांतीय दीवानी अदालत की स्थापना की गई ?
उत्तर-1773 ई. के रेग्यूलेटिंग एक्ट के द्वारा
प्रश्न-1781 ई. में कुल 18 दीवानी अदालतों में बिहार में कितनी अदालतें थीं?
उत्तर-7 (दरभंगा, भागलपुर, पटना, रघुनाथपुर, लौरिया, ताजपुर और चतरा)
प्रश्न-प्रान्तीय परिषदों का पूर्णतया उन्मूलन कब किया गया ?
उत्तर-1781 ई. में
प्रश्न-राजस्व समिति का पुनर्गठन राजस्व परिषद के रूप में कब किया गया ?
उत्तर-1786 ई. में
प्रश्न-ब्रिटिश काल में सर्वप्रथम असैनिक पुलिस बल की स्थापना कब की गई ?
उत्तर-1861 ई. में
प्रश्न-प्रथम पुलिस नियमावली की व्यवस्था किस अधिनियम के अन्तर्गत की गई ?
उत्तर-1793 ई. के अधिनियम में
प्रश्न-सर्वप्रथम आरक्षी अधीक्षक के पद पर नियुक्ति कब की गई ?
उत्तर-1808 ई. में (कलकत्ता , मुर्शिदाबाद और ढाका में)
प्रश्न-प्रत्येक जिलों में आरक्षी महानिरीक्षक और आरक्षी उप महानिरीक्षक की व्यवस्था कब की गई ?
उत्तर-1861 ई. में
प्रश्न-बिहार को अलग प्रान्त (पृथक राज्य) बनाने में अग्रणी भूमिका किसने निभायी ?
उत्तर-सच्चिदानन्द सिन्हा ने
Post a Comment