Post of Assistant Director (Plant Protection) under Agriculture Dept., Govt. of Bihar. (Advt. No. 89/2014)

Post of Assistant Director (Plant Protection) under Agriculture Dept., Govt. of Bihar. (Advt. No. 89/2014)

कृषि विभाग, बिहार, पटना के अन्तर्गत बिहार कृषि सेवा वर्ग—02 (दो) के पदों पर नियुक्ति हेतु आयोग  द्वारा प्रकाशित विज्ञापन संख्या—89/20147, बिहार कृषि सेवा कोटि—5, पौधा संरक्षण में सहायक निदेशक (पौधा संरक्षण) प्रतियोगिता परीक्षा के अर्हित एवं अनर्हित उम्मीदवारों की सूची आयोग के वेबसाईट www.bpsc.bih.nic.in पर प्रकाशित करते हुए दिनांक 03.04.2017 तक आपत्ति मांगी गयी थी । उक्त तिथि तक प्राप्त आपत्तियों/त्रुटियों का विभागीय विषय विशेषज्ञ द्वारा निस्तार करते हुए नये अर्हित एवं अनर्हित उम्मीदवारों की सुची आयोग के वेबसाईट bpsc.bih.inc.in पर प्रकाशित कर दी गयी है । उक्त लिखित प्रतियोगिता परीक्षा दिनांक 31.08.2018 एवं 01.09.2018 को सम्भावित है । 
 Assistant+Director+under+Agriculture+Dept.
Source: BPSC

Post a Comment

Previous Post Next Post