Finance Commission of India

Finance Commission वित्त आयोग

भारतीय संविधान के अनुच्‍छेद 280 के अंतर्गत वर्ष 1951 में भारत के राष्‍ट्रपति द्वारा प्रथम वित्‍त आयोग की स्‍थापना की गयी। इसकी स्थापना का उद्देश्य केन्द्र सरकार एवं राज्‍य सरकारों के बीच वित्तीय सम्बन्धों को परिभाषित करना था।

  • वित्त आयोग प्रत्येक पाँच वर्ष बाद नियुक्त किया जाता है। 
  • अभी तक 15 वित्त आयोग का गठन किया जा चुका है।
  • वित्‍त आयोग में एक अध्‍यक्ष और चार सदस्‍य होते हैं।

अब तक के वित्‍त आयोग, उनके अध्‍यक्ष तथा कार्यकाल -

वित्‍त आयोगस्‍थापना वर्षअध्‍यक्षकार्य-अवधि
प्रथम 1st1951के सी नियोगी1952-1957
द्वितीय 2nd 1956के संथानम1957-1962
तृतीय 3rd 1960ए के चंदा1962-1966
चतुर्थ 4th1964डॉ. पी वी राजामन्‍नार1966-1969
पंचम 5th1968महावीर त्‍यागी1969-1974
छठा 6th 1972ब्रह्मानन्‍द रेड्डी1974-1979
सातवां 7th1977जे एम स्‍केलेट1979-1984
आठवां 8th1982वाई बी चह्वान1984-1989
नवां 9th1987एन के पी साल्‍वे1989-1995
दसवां 10th1992के सी पंत1995-2000
ग्‍यारहवां 11th 1998ए एम खुसरो2000-2005
बारहवां 12th 2002सी रंगराजन2005-2010
तेरहवां 13th 2007डॉ. विजय एल केलकर2010-2015
चौदहवां 14th 2013वाई वी रेड्डी2015-2020
पंद्रहवां 15th2017एन के सिंह2020-2025


Post a Comment

Previous Post Next Post