Current Affairs Daily Updates: 04/02/2018
- इंग्लैंड के उत्तरी क्षेत्रों के साथ भारतीय कंपनियों को जोड़ने के उद्देश्य से एक नयी मैनचेस्टर-इंडिया पार्टनरशिप एमआईपी स्थापित की गयी है।इसमें भारत और ब्रिटेन के बीच व्यापर, निवेश, विज्ञानं और इनोवेशन के संबंधों में वृद्धि होगी। भारत और मैनचेस्टर के बीच इस सार्वजानिक निजी पहल का समर्थन भारतीय उद्योग परिसंघ सीआईआई द्वारा किया जा रहा है।मैनचेस्टर को ब्रिटेन का नोर्दर्न पावरहाउस कहा जाता है।
- ओडिशा सरकार ने अपने i3MS वेबसाइट आधारित सॉफ्टवेयर के माध्यम से खनिज उत्पादन, प्रेषण और वास्तविक समय के आधार पर उपार्जित मूल्य पर नजर रखने के लिए सफल आईटी एप्लीकेशन के लिए भूस्थानिक विश्व उत्कृष्टता पुरस्कार -2018 (जियोस्पेसियल वर्ल्ड एक्सीलेंस अवार्ड -2018) हासिल किया है।
- 02 फरवरी 2018 को सम्पूर्ण विश्व में "विश्व वेटलैंड्स दिवस" मनाया गया। विश्व वेटलैंड्स दिवस -2018 का थीम वेटलैंड फॉर सस्टेनेबल अर्बन फ्यूचर है।
- सरकार ने निर्यात को बढ़ावा देने के लिए प्याज के न्यूनतम निर्यात मूल्य एमईपी को समाप्त कर दिया है।
- असम के गुवाहाटी शहर में भूटान का वाणिज्य दूतावास खुल गया है। राज्य के मुख्यमंत्री सर्वानन्द सोनोवाल और भूटानी विदेश मंत्री लयोनपो दामचो दोरजी ने 02 फ़रवरी 2018 को इसका उद्घाटन किया।
- परीक्षाओं की तैयारी और उसके तनाव से निपटने के बारे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अनूठी पुस्तक एग्जाम वारियर्स 03 फरवरी 2018 को दिल्ली प्रवासी भारतीय केंद्र में जारी की गयी। इस पुस्तक को मंत्रो की शक्ल में लिखा गया है। इसके अलावा यह इंटरएक्टिव भी है।
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 03 फरवरी 2018 को गुवाहाटी में "एडवांटेज असम-विश्व निवेशक शिखर सम्मलेन 2018" के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया। यह दो दिवसीय सम्मलेन असम सरकार का अब तक का सबसे बड़ा निवेश संवर्धन और निवेश सुविधा का आयोजन है।
- कोच्ची शिपयार्ड लिमिटेड (सीएसएल) तथा संयुक्त धारक कंपनी यूनाइटेड शिप बिल्डिंग कारपोरेशन (युएससी) रूस, ने अंतर्देशीय तथा तटीय जलमार्गों के लिए समकालीन अत्याधुनिक जहाज के डिजाईन, विकास और कार्यान्वयन में सहयोग के लिए सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं।
- 02 फरवरी 2018 को गुवाहाटी में असम सरकार और राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम के बीच ट्विन (Twin) टावर ट्रेड सेंटर के लिए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये गए।
Post a Comment