द्रोणाचार्य, ध्यान चंद और राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार-2015
Dronacharya Awards, Dhyan Chand Awards and Rashtriya Khel Protsahan Puruskar 2015
द्रोणाचार्य पुरस्कार 1985 से ऐसे जानेमाने प्रशिक्षकों (कोच) को दिया जाता है, जिन्होंने सफलतापूर्वक खिलाड़ियों या टीमों को प्रशिक्षित किया, जिसकी वजह से उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में बेहतरीन सफलता हासिल की।
The Dronacharya Award, instituted in 1985, are given to honour eminent Coaches who have successfully trained sportspersons or teams and enabled them to achieve outstanding results in international competitions.
(i) द्रोणाचार्य पुरस्कार 2015
क्रं. सं. प्रशिक्षक का नाम विधा
1 श्री नवल सिंह एथलेटिक्स-पैरा-स्पोर्ट्स
2 श्री अनूप सिंह कुश्ती
3 श्री हरबंस सिंह एथलेटिक्स – लाइफटाइम
4 श्री स्वतंत्र राज सिंह मुक्केबाजी- लाइफटाइम
5 श्री निहार अमीन तैराकी- लाइफटाइम
(i) Dronacharya Awards 2015
S.No NAME OF THE COACH DISCIPLINE
1 Shri Naval Singh Athletics-Para-sports
2 Shri Anoop Singh Wrestling
3 Shri Harbans Singh Athletics- Lifetime
4 Shri Swatantar Raj Singh Boxing- Lifetime
5 Shri Nihar Ameen Swimming-Lifetime
वर्ष 2002 में शुरू किए गए ध्यान चंद पुरस्कार, खेल-कूद में लाइफटाइम एचीवमेंट के लिए दिया जाता है। यह पुरस्कार ऐसे खिलाड़ियों को दिया जाता है, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से खेल के क्षेत्र में योगदान दिया और खेल जीवन से सन्यास लेने के बाद भी खेल-कूद को बढ़ावा देने में सक्रिय भूमिका निभाते रहे।
Dhyan Chand Award for Lifetime Achievements in Sports and Games, instituted in the year 2002, is given to honour those sportspersons who have contributed to sports by their performance and continue to contribute to the promotion of sports even after their retirement from active sporting career.
(ii) ध्यान चंद पुरस्कार 2015
क्र.सं. खिलाड़ी का नाम विधा
1 श्री रोमियो जेम्स हॉकी
2 श्री शिव प्रकाश मिश्रा टेनिस
3 श्री टी.पी.पी. नायर वॉलीबॉल
(ii) Dhyan Chand Award 2015
S. No. NAME OF THE SPORTSPERSON DISCIPLINE
1 Mr. Romeo James Hockey
2 Mr. Shiv Prakash Mishra Tennis
3 Mr. T.P.P. Nair Volleyball
वर्ष 2009 से राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं। खेल विकास में सरकारी और निजी क्षेत्र की संस्थाओं तथा गैर-सरकारी संगठनों के योगदान को सम्मानित करने के लिए यह पुरस्कार दिया जाता है। राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार की चार श्रेणियां हैं, इनके नाम हैं-नये/युवा प्रतिभा की पहचान कर उसे विकसित करना, कार्पोरेट, सामाजिक जिम्मेदारी के जरिए खेल को बढ़ावा देना, खिलाड़ियों को रोजगार और खेल कल्याण के उपाय तथा विकास के लिए खेल-कूद।
Rashtriya Khel Protsahan Puruskar, introduced in 2009, are given to entities, both in public sector and private sector and non-governmental organizations, with a view to recognizing the contribution made to sports development. Rashtriya Khel Protsahan Puruskar has four categories, namely, Identification and nurturing of budding/young talent, Encouragement to sports through Corporate Social Responsibility, Employment of sports persons and sports welfare measures and Sports for Development.
(iii) राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार 2015
क्र.सं. श्रेणी राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार-2015 के लिए सिफारिश की गई संस्था
1. नये/युवा प्रतिभा की पहचान कर उसे विकसित करना। - सैन्य प्रशिक्षण महानिदेशालय
2. कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी के जरिए खेल को बढ़ावा। - कोल इंडिया लिमिटेड
3. खिलाड़ियों को रोजगार और खेल कल्याण उपाय - हरियाणा पुलिस
4. विकास के लिए खेल-कूद - स्पोर्ट्स कोचिंग फाउंडेशन, हैदराबाद
(iii) Rashtriya Khel Protsahana Purushkar, 2015
Sl. No. Category Entity recommended for Rashtriya Khel Protsahan Purushkar, 2015
1. Identification and nurturing of budding /young talent - Directorate General of Military Training
2. Encouragement to sports through Corporate Social Responsibility - Coal India Limited
3. Employment of sportsperson and sports welfare measures - Haryana Police
4. Sports for Development - Sports Coaching Foundation, Hyderabad
Source : [PIB]
Post a Comment