Call Letter/Admit Card for Combined Higher Secondary Level (10+2) Exam, 2012


DOWNLOAD DUPLICATE ADMIT CARD FOR COMBINED HIGHER SECONDARY LEVEL (10+2) EXAMINATION, 2012

विषय :-संयुक्त हॉयर सेकेण्डरी स्तरीय (10+2) परीक्षा, 2012 के सम्बन्ध में।

संयुक्त हॉयर सेकेण्डरी स्तरीय (10+2) परीक्षा, 2012 आगामी 21 एवं 28 अक्टूबर एवं 04 नवम्बर, 2012 को प्रत्येक दिन दोनों पालियों (प्रातः 10.00 बजेसे मध्याह्‌न 12.00 बजे तक एवं अपराह्‌न 02.00 बजे से 04.00 बजे तक) आयोजित की जा रही है। उक्त परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थियों के डाटा आयोग की वेबसाईट पर उपलब्ध करा दिये गये हैं, इनमें वे अभ्यर्थी भी सम्मिलितहैं, जिनकी अभ्यर्थिता आयोग द्वारा विभिन्न कारणों से निरस्त कर दी गयी है, उनका भी डाटा सम्मिलित है। साथ ही परीक्षा हेतु सभी पात्र अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र दिनांक 21 एवं 28 अक्टूबर, 2012 को भेज दिये गये हैं एवं 04 नवम्बर, 2012 के लिए भेजे जा रहे हैं।
अभ्यर्थी अपना प्रवेश -पत्र आयोग की वेबसाइट www.ssc-cr.org से भी डाउनलोड करके उपरोक्त परीक्षा में सम्मिलित हो सकते है।

 क्षेत्रीय निदेशक (मध्य क्षेत्र)

Source: [SSC-CR.ORG]

Best of Luck to all the Candidates of CHSL Exam-2012

If you have opted your Examination Centre in UP & Bihar Click here.





If you have opted your Examination Centre in Andhra Pradesh, Punduchery & Tamilnadu

Best of Luck to all the Candidates of CHSL Exam-2012


Post a Comment

Previous Post Next Post