COMBINED GRADUATE LEVEL (TIER-II) EXAM 2012 - CONDUCT OF EXAM FOR ADDITIONAL RESULTS AT PATNA ON 14TH OCT. - 2012
आवश्यक सूचना
आयोग मुख्यालय, नई दिल्ली द्वारा दिनांक 27.09.2012 को संयुक्त स्नातक स्तरीय (टीयर-I) परीक्षा, 2012 के 28 अभ्यर्थियों का अतिरिक्त परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। उक्त अभ्यर्थियों के (टीयर-II) की परीक्षा पेपर-I एवं पेपर-II दिनांक 14.10.2012 को दया नन्द विद्यालय (10+2) मीठापुर, (ब्लाक-बी) पटना में (प्रातः 10.00 बजे से 12.00 बजे तक एवं अपराह्न 2.00 बजे से 4.00 बजे तक) कराये जाने का निर्णय लिया गया है। जिसके लिए प्रवेश-पत्र भेज दिये गये हैं।
अभ्यर्थी अपना प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट www.ssc-cr.org से भी डाउनलोड करके उपरोक्त परीक्षा में सम्मिलित हो सकते है।
CLICK HERE TO DOWNLOAD DUPLICATE ADMIT CARD.
क्षेत्रीय निदेशक (मध्य क्षेत्र)
SSC
Source: WWW.SSC-CR.ORG
[http://www.ssc-cr.org/cgl_tier_2_2012_re_exam.php]
[http://www.ssc-cr.org/cgl_tier_2_2012_re_exam.php]
Post a Comment